Your Ultimate Destination for Movies,Anime,Entertainment & Celebrity Blogs

collapse
...
Home / Hot & Cool / YOYO HONEY SINGHHH IN JAIPUR

YOYO HONEY SINGHHH IN JAIPUR

2025-03-29  filmyatra  10 views
YOYO HONEY SINGHHH IN JAIPUR

बाइक चलाकर स्टेज पर पहुंचे हनी सिंह:बोले- मैंने दहेज के खिलाफ गाना बनाया, तारीफ नहीं मिली; बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई

 

जयपुर में मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत परफॉर्म दी। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में उन्होंने कई गाने गाए। हनी सिंह बाइक पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे थे। 'खमा घणी' और 'हर हर महादेव' के जयकारे के साथ मिलियनेयर गाने से शो की शुरुआत की थी।

जयपुर में शोर नहीं आने पर कहा था- मुझे लगता है यहां इंग्लिश मीडियम वाला क्राउड आ गया है। यहां तो दिल्ली, जयपुर वाला प्यार नहीं दिख रहा है। हनी सिंह ने कहा- दिल्ली से कोई आया है क्या? वहां भी इतने की ही टिकट थी। वहां क्यों नहीं आए? जब फैंस ने भांगड़ा की फरमाइश की तो मजाकिया अंदाज में बोले- जयपुर वालों भांगड़ा करना चाह रहे हो, अंग्रेजी बीट पर करोगे।

हनी ने 'डॉप शॉप' गाने पर हुए विवाद का जिक्र किया। बोले- लोगों ने कहा कि मैं नशे को प्रमोट कर रहा हूं, लेकिन मैं तो गाने में कह रहा था कि डॉप शॉप मत मारिया करो। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात में भी नशे पर चर्चा हुई और राजस्थान को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया।

गुरु और दोस्त को याद किया हनी ने अपने गुरु ए.आर. रहमान को याद करते हुए 'प्रेमिका ने प्यार से' गाना गाया। चंडीगढ़ से नहीं आ पाए दोस्त अल्फाज के लिए 'हाय मेरा दिल' गाया और बताया कि वे जल्द ही ताऊ बनने वाले हैं। उन्होंने कहा- इंडिया घूमने का प्लान बनाया था, जयपुर में सेकेंड लॉस्ट शो है, मजा आ गया।

बाइक चलाकर स्टेज पर पहुंचे हनी सिंह:बोले- मैंने दहेज के खिलाफ गाना बनाया, तारीफ नहीं मिली; बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई

 

जयपुर में मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत परफॉर्म दी। हनी सिंह बाइक पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे थे।

जयपुर में मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत परफॉर्म दी। हनी सिंह बाइक पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे थे।

जयपुर में मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत परफॉर्म दी। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में उन्होंने कई गाने गाए। हनी सिंह बाइक पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे थे। 'खमा घणी' और 'हर हर महादेव' के जयकारे के साथ मिलियनेयर गाने से शो की शुरुआत की थी।

 

जयपुर में शोर नहीं आने पर कहा था- मुझे लगता है यहां इंग्लिश मीडियम वाला क्राउड आ गया है। यहां तो दिल्ली, जयपुर वाला प्यार नहीं दिख रहा है। हनी सिंह ने कहा- दिल्ली से कोई आया है क्या? वहां भी इतने की ही टिकट थी। वहां क्यों नहीं आए? जब फैंस ने भांगड़ा की फरमाइश की तो मजाकिया अंदाज में बोले- जयपुर वालों भांगड़ा करना चाह रहे हो, अंग्रेजी बीट पर करोगे।

हनी ने 'डॉप शॉप' गाने पर हुए विवाद का जिक्र किया। बोले- लोगों ने कहा कि मैं नशे को प्रमोट कर रहा हूं, लेकिन मैं तो गाने में कह रहा था कि डॉप शॉप मत मारिया करो। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात में भी नशे पर चर्चा हुई और राजस्थान को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया।

गुरु और दोस्त को याद किया हनी ने अपने गुरु ए.आर. रहमान को याद करते हुए 'प्रेमिका ने प्यार से' गाना गाया। चंडीगढ़ से नहीं आ पाए दोस्त अल्फाज के लिए 'हाय मेरा दिल' गाया और बताया कि वे जल्द ही ताऊ बनने वाले हैं। उन्होंने कहा- इंडिया घूमने का प्लान बनाया था, जयपुर में सेकेंड लॉस्ट शो है, मजा आ गया।

लोगों ने मेरा गाना सुनकर बचपन गुजारा हनी सिंह ने कहा- किन लोगों ने मेरा गाना सुनकर बचपन गुजारा है। किन- किन लोगों ने अपनी जवानी मेरे गानों पर निकाली है। आज ऑडियंस को गाने के बोल पूरे रटवाकर टेस्ट लिया।

मैं शट डाउन हो गया था हनी सिंह ने कहा- एक गाना था, जिसका वीडियो बन नहीं पाया था, मैं शट डाउन हो गया था। मेरा कंप्यूटर शट डाउन हो गया था। वो था 'वन थाउजेंड'। किस किस को इस गाने का वीडियो चाहिए। वो भूषण कुमार को मैसेज करो। हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा और शालिन भनोट जैसे पॉपुलर एक्टर्स भी जयपुर पहुंचे हैं।

बाइक चलाकर स्टेज पर पहुंचे हनी सिंह:बोले- मैंने दहेज के खिलाफ गाना बनाया, तारीफ नहीं मिली; बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई

कॉन्सर्ट को इंटरनेशनल स्टाइल में आयोजित किया गया है। इसमें भव्य स्टेज, शानदार विजुअल इफेक्ट्स, दमदार म्यूजिक बैंड और बेहतरीन लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया। इवेंट की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। तीन सिक्योरिटी एजेंसियों के करीब 300 बाउंसर तैनात किए गए, वहीं जयपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

हनी सिंह के कॉन्सर्ट में बच्चे भी पहुंचे हनी सिंह के प्रोग्राम में बच्चे भी पहुंचे, जबकि 16 साल से कम उम्र के लोग शो में अलाउ नहीं थे। हनी सिंह बोले मैंने आपके बचपन और जवानी की याद दिला दी, अब पार्टी होनी चाहिए, सबको नाचना होगा। इसके बाद उन्होंने विस्की सॉन्ग सुनाया, इसके बाद उन्होंने पार्टी ऑल नाइट गाना सुनाया।

दहेज के खिलाफ गाना बनाया, तारीफ नहीं मिली उन्होंने कहा- मैंने दहेज के खिलाफ गाना लिखा- दो जोड़ी कपड़े में लड़की भेजो, लेकिन कभी सम्मान नहीं मिला, तारीफ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने लव डोज गाना सुनाया। उन्होंने कहा- जयपुर से मनाली की कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है, मैं आपको जयपुर से मनाली लेकर चलता हूं। इसके बाद उन्होंने बम-बम, दम-दम खींच मेरे हम दम गाना सुनाया।

रुद्राक्ष का ब्रेसलेट फेंका हनी सिंह ने कहा कि आप सभी घर जाकर अपने पेरेंट्स को धन्यवाद देना, जिन्होंने शो में भेजने की परमिशन दी। राजस्थान पुलिस का भी धन्यवाद। आखिरी गाना उन्होंने हाई हिल सुनाया। आखिरी में हनी सिंह पर किसी ने रुद्राक्ष का ब्रेसलेट फेंका। उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष भोले नाथ का है, इसे ऐसे फेंकते नहीं, आपको देना था तो भिजवा देते। यह भोलेनाथ का प्रसाद है, हर-हर महादेव। जयपुर आए लव यू।

Thankyou YOYO HONEY SINGH for coming Jaipur 💗👍🏻


Share: