Your Ultimate Destination for Movies,Anime,Entertainment & Celebrity Blogs

collapse
...
Home / IPL / "GT vs PBKS IPL 2025 Highlights"

"GT vs PBKS IPL 2025 Highlights"

2025-03-26  filmyatra  42 views
"GT vs PBKS IPL 2025 Highlights"

GT vs PBKS IPL 2025 Highlights: श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में पदार्पण मैच में नाबाद 97 रन बनाकर टीम को गुजरात टाइटंस पर 11 रन से जीत दिलाई. अय्यर ने मैच के बाद टीम के प्रदर्शन की सराहना की.

•श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में खेली 42 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी

•टीम को तरजीह देते हुए श्रेयस अय्यर ने अपना शतक किया कुर्बान

•हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया

 

GT vs PBKS IPL 2025 Highlights: श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में पदार्पण मैच में नाबाद 97 रन बनाकर टीम को गुजरात टाइटंस पर 11 रन से जीत दिलाई. अय्यर ने मैच के बाद टीम के प्रदर्शन की सराहना की.

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, KKR ने किया बेइज्जत, खुद की सेंचुरी कुर्बान

श्रेयस अय्यर की मैच विनिंग नाबाद 97 रन की पारी

हाइलाइट्स

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में खेली 42 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी

टीम को तरजीह देते हुए श्रेयस अय्यर ने अपना शतक किया कुर्बान

हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया

 पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने 25 मार्च की शाम बड़ी चुनौती थी. IPL में नई टीम, नई जिम्मेदारी, नए चैलेंज के साथ-साथ 26 करोड़ 75 लाख रुपये के महंगे प्राइस टैग का भार. मगर दाएं हाथ के बैटर ने 97 रन की ऐसी नाबाद पारी खेली, दुनिया सजदे में सिर झुका रही है.

टीम के लिए सेंचुरी कुर्बान

अपनी सेंचुरी की परवाह न करते हुए उन्होंने टीम को तरजीह दी. जिसका नतीजा ये रहा है कि 243 रन बनाने के बाद उनकी टीम ने गुजरात टाइटंस को 232 रन पर रोक दिया और 11 रन से मैच जीता. मैच खत्म होने के बाद शशांक सिंह ने खुद बताया कि कैसे उनके बैटिंग पार्टनर श्रेयस अय्यर ने अपनी सेंचुरी की परवाह न करते हुए हर गेंद पर शॉट मारने को कहा.

नौ छक्के और पांच चौके

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों का ये पहला मुकाबला था. अय्यर ने नौ छक्के और पांच चौकों की मदद से केवल 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए, जिससे पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस पांच विकेट पर 232 रन ही बना सकी.

इस तरह PBKS टीम जीत गई

Thank you 💗


Share: