Your Ultimate Destination for Movies,Anime,Entertainment & Celebrity Blogs

collapse
...
Home / IPL / Ashutosh Sharma dedicated his Player of the Match award to Shikhar Dhawan.

Ashutosh Sharma dedicated his Player of the Match award to Shikhar Dhawan.

2025-03-25  filmyatra  28 views
Ashutosh Sharma dedicated his Player of the Match award to Shikhar Dhawan.

After leading DC to victory, Ashutosh Sharma dedicated his Player of the Match award to Shikhar Dhawan.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो पिछले 17 सालों में शायद ही किसी नंबर सात के बल्लेबाज ने किया हो. उन्होंने मुश्किल हालात में टीम को शानदार अंदाज में बड़े स्कोर तक पहुंचाया और जीत दिलाई, जिसकी चर्चा लंबे समय तक होगी. अपनी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 66* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

मैच के बाद अपनी पारी को लेकर आशुतोष शर्मा ने कहा, “पिछले साल मैं कुछ मुकाबले फिनिश नहीं कर सका था, लेकिन इस बार मैंने इस पर खास फोकस किया. घरेलू क्रिकेट में भी मैंने यही करने की कोशिश की.”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे खुद पर पूरा भरोसा रहता है कि अगर मैं आखिरी ओवर तक टिका रहूं, तो कुछ भी संभव है. शांत रहना और उन शॉट्स पर भरोसा रखना जरूरी है, जिनका आपने अभ्यास किया है, और आज मैंने वही किया.”

आशुतोष ने टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज विपराज की भी तारीफ की और कहा, “उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और लगातार बड़े शॉट खेलने की कोशिश की.” शर्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद को शांत बनाए रखा और किसी तरह का दबाव नहीं लिया.

अपनी शानदार पारी के लिए मिले प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को आशुतोष ने अपने मेंटोर शिखर धवन (शिखर पाजी) को समर्पित किया. उन्होंने कहा, “यह अवॉर्ड मैं शिखर पाजी को समर्पित करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया.”

 दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सोमवार को आईपीएल 2025 में लखनऊ के खिलाफ अपना हीरो आशुतोष शर्मा मिल गया, जिन्‍होंने अनहोनी को होनी कर दिखाया। आशुतोष शर्मा ने केवल 31 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए और लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली।

आशुतोष शर्मा की धाकड़ पारी की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन गेंदें शेष रहते 1 विकेट से मात दी। मध्‍यप्रदेश के रतलाम के आशुतोष शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आशुतोष शर्मा ने आगे बताया कि उन्‍होंने अपने ऊपर दबाव नहीं लिया। 26 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं बस शांत था और अपने ऊपर ज्‍यादा दबाव नहीं लिया। मैं अपने प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मेरे मेंटर शिखर पाजी को समर्पित करना चाहूंगा।’

याद दिला दें कि आशुतोष शर्मा की पहली बार शिखर धवन से मुलाकात आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्‍स के प्री-सीजन कैंप हुई थी। धवन ने तब आशुतोष को अपना बल्‍ला गिफ्ट किया था। यह आशुतोष के लिए यादगार उपहार था, जिससे उन्‍होंने रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू में गुजरात के खिलाफ शतक जमाया था। आशुतोष घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते हैं।

आशुतोष शर्मा और शिखर धवन का इसके बाद रिश्‍ता मजबूत होता चला गया। शिखर धवन की सलाह का शर्मा को भरपूर फायदा मिला। पिछले साल आशुतोष ने कहा था कि शिखर धवन से बातचीत करने पर उन्‍हें दृष्टिकोण, माहौल और सकारात्‍मक सोच का महत्‍व समझने में मदद मिली।

धन्यवाद 💗


Share:

Tags: cricket Ipl